Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कलश यात्रा के बाद शुरू हुए 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण महायज्ञ में हजारों की संख्या में भक्त प्रवचन में कर रहे श्रवण



मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे ईसानगर ब्लॉक प्रमुख ने किया हवन पूजन

कमलेश

खमरिया खीरी:पड़ोसी जनपद सीतापुर के बिसवां खुर्द में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किए गए 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में ईसानगर ब्लॉक प्रमुख ने शिरकत कर हवन पूजन में प्रतिभाग करते हुए आयोजित प्रवचन का श्रवण किया। वही प्रदेश स्तर पर हो रहे यज्ञ को लेकर आस पास के दर्जनों गांवों के साथ कई जनपदों के लोग बड़ी संख्या में पहुचकर हवन पूजन में भाग लेकर पुण्य प्राप्त कर रहे है।

पड़ोसी जनपद सीतापुर के बिसवा खुर्द में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा मंगलवार को कलश यात्रा के बाद प्रदेश स्तरीय 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की जिसमें आस पास के दर्जनों गावों से जहां हजारों की संख्या में लोग आयोजित कार्यक्रम में पहुचकर हवन पूजन कर प्रवचन सुन रहे है वही शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने रामू वर्मा,ऋषि अवस्थी, निर्भय मिश्रा, सुरेश सिंह,शशी शाही, अमित वर्मा,पपिल वर्मा व श्रवण वर्मा के साथ हवन पूजन में भाग लेकर आयोजित प्रवचन का श्रवण किया।

18 दिसम्बर तक चलेगा यज्ञ,बड़ी संख्या में पहुच रहे लोग

मंगलवार को विशाल कलश यात्रा के बाद शुरू हुआ 108 कुंडीय महायज्ञ आगामी 18 दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें लगातार प्रतिदिन सुबह 7 बजे साधना 8 बजे से 12 बजे तक यज्ञ संस्कार दोपहर में 1 बजे से 5 बजे तक प्रवचन शाम 7 बजे से पुनः प्रज्ञा पुराण की कथा कार्यक्रम होगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गरिमामयी उपस्थित डॉ चिन्मय पांड्या प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की होगी।

प्रतिदिन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं   पहुचकर हवन में प्रतिभाग कर सुन रहे प्रवचन 

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बताया गया कि प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालु आ रहे है। इसके अलावा प्रज्ञा मण्डल की बहनें, युवा मण्डल के युवा व तंबौर,औरीशाहपुर,चांदी,कोडरी, चंदीभानपुर,बेहटा,लालपुर, परशिया,मरसंडा,सुपौली,पकौरी, सुमली,चंदीखेड़ा,इच्छा,मोगलापुर समेत अन्य दर्जनों गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ यज्ञ में पहुचकर हिस्सा ले रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे