पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगुवाई और भाजपा कार्यकर्ताओं एंव सनातनी लोगों की मौजूदगी में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठित पूजित अक्षत कलश कस्बे के हनुमान गढी मंदिर पंहुचा। गुरुवार की सुबह आरएसएस के पदाधिकारियों कि अगुआई में दर्जनों गाडिय़ों और सैकड़ों लोगों का जत्था पूजित अक्षत कलश लेने के लिए बालेश्वर गंज स्थिति खीरेश्वरी माता मंदिर के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। अक्षत कलश लेकर वापस लौटी कलश यात्रा का मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने स्वागत किया और अपने सर पर पूरी श्रद्धा के साथ कलश को धारण किया। कलश यात्रा ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया।आरएसएस के जिला प्रचारक कोमल ने बताया कि पूजित अक्षत कलश हनुमान गढी मंदिर पर रखा गया है आगामी 31 तारीख को शोभा यात्रा के साथ इसे वितरित किया जायेगा। इस दौरान आरएसएस नगर प्रचारक विकल्प, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी, गिरिजेश त्रिपाठी लल्लू,प्रधान महादेवा शोभाराम पूर्व प्रधान परसापुर थनवा परविंद वर्मा , एड अभिषेक पांडे, हर्षवर्धन पांडे, लाखन गुप्ता, अनिल सिंह, परशुराम, रितिक तिवारी,शनि तिवारी, राहुल तिवारी, अभिषेक सिंह, कल्लू मिश्रा, चंदन श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ