बेसहारा पशुओं को भी भीषण ठंड से बचाने में करें सहयोग:- रोशनलाल उमरवैश्य
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी भीषण ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल के साथ ही बेजुबान जानवरों के लिए क्लब बोरे के कोट पहनाकर भीषण ठंड से बचाने की कोशिश करेगा।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब जाडे़ से बचने के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल का वितरण कर रहा है। इसी क्रम में गत वर्ष की भांति बेजुबान जानवरों के लिए क्लब बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने का अभियान चलाएगा। क्लब के पदाधिकारी गली कूचे में और चौराहों पर घुमंतू जानवरों को बोरे के कोट पहनाकर भीषण ठंड से बचाया जाएगा। रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी जनमानस से अपील की इन बेजुबान पशुओं को भी भीषण ठंड से बचाने में अपना सहयोग दें। धरती पर पशुओं को भी जीने का उतना अधिकार है जितना मनुष्यों को है। इस अवसर पर डॉ दयाराम मौर्य, सुरेश अग्रवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, राजीव कुमार आर्य, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्र, आनंद मोहन ओझा, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, ऋषभ उमरवैश्य, सनी आदि ने अभियान में सहयोग देने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ