ए आर उस्मानी
गोण्डा। बैनामा कराई गयी जमीन पर जोताई कराकर फसल की बुआई करने गये व्यक्ति को दबंगों ने रोक दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस के साथ ही जिले के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज थाना के ग्राम पंचायत भगोहर का है। यहां के निवासी भेलर सिंह पुत्र जंगली प्रसाद ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने 15.05.2023 को राम सरेमन मौर्या पुत्र मदन मौर्या निवासी खीरीडीह परगना महादेवा, तहसील तरबगंज से गाटा संख्या 469 रकबा 1.465 हेक्टेयर में से 1.0600 हेक्टेयर जमीन बैनामा लिया था जो खीरीडीह गांव में स्थित है। उक्त जमीन की दाखिल खारिज भी हो चुकी है। पीड़ित का कहना है कि भूमि विक्रेता द्वारा जमीन पर कब्जा दे दिया गया था, लेकिन विपक्षी रामफेर तिवारी आदि निवासी भगोहर थाना वजीरगंज जमीन पर फसल की बुआई नहीं करने दे रहे हैं। आरोप है कि 3 नवंबर को जब वह ट्रैक्टर के साथ अपने कृषि भूमि को जोतने के लिए खेत में गया तो विपक्षीगण तमाम व्यक्तियों के साथ वहां पहुंच गए और उसे मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमीन को जोतने से रोकने लगे। इस पर उसने कहा कि यह जमीन हमने रामसुरेमन से बैनामा लिया है। तुम लोग क्यों रोक रहे हो। शिकायतकर्ता भेलर सिंह का आरोप है कि इस पर विपक्षीगण ने कहा कि वजीरगंज क्षेत्र में जितनी जमीन बिकती है, उसे हम ही खरीदते हैं। यदि तुम ले लिए हो तो हमें दे दो। आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित तत्काल वजीरगंज थाने पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगण दबंगई और राजनीतिक रसूख के बल पर उसे बैनामा कराई गई जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज को उक्त बैनामा की जमीन पर अनावश्यक हस्तक्षेप न होने देने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ