Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार बस के ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर, मौत, मचा कोहराम



अखिलेश्वर तिवारी 

बलरामपुर:तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।



मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पुरैनिया तालाब का रहने वाला 20 वर्षीय अनीश खान उर्फ बाबू मोटरसाइकिल से सवार होकर तुलसीपुर जा रहा था। इसी दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर तुलसीपुर रोड पर रमईडीह बलुआ मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार  डीसीएम के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्साको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के भाई ने देहात कोतवाली पुलिस में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरैनिया तालाब के रहने वाले फिरोज अहमद पुत्र स्व• अतीकुर्रहमान ने देहात कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका भाई अनीस खान ऊर्फ बाबू शुक्रवार को मोटर साइकिल से तुलसीपुर जा रहा था । मोटर साइकिल को धीरे -धीरे अपने साइड से चलाते हुए, बलरामपुर तुलसीपुर रोड़ रमईडीह बलुआ मोड़ पर समय करीब शाम 3.45 बजे पहुंचा था कि, तुलसीपुर की तरफ से आ रही बस के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलात हुआ आया और मेरे भाई के मोटर साइकिल में जोर दार टक्कर मार दिया, जिससे मेरे भाई को गम्भीर चोटे आई। वहां उपस्थित लोगों ने सरकारी पुलिस गाडी से जिला मेमोरियल अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने मेरे भाई को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के भाई की शिकायती पत्र पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रवाना कर दिया है।

देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में घायल युवक की मौत हो गई है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे