कमलेश
खमरिया खीरी:शिक्षक हितार्थ की मांगों पर विचार विमर्श,आगामी तिथियों में आयोजित चरणबद्ध आंदोलन की सफलता हेतु रूपरेखा तैयार करने हेतु शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के शिक्षकों ने ईसानगर बीआरसी पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव व मंत्री दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को अपनी मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन दिया।
शुक्रवार को ईसानगर ब्लॉक की बीआरसी पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष राजेश यादव व मंत्री दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए बीईओ अखिलानंद राय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बैठक का समापन कर दिया। इस दौरान लालता प्रसाद बाजपेई व रमेश चंद्र नागर ने सभी शिक्षकों को संबोधित कर एकजुटता दिखाते हुए मांगे न पूरी होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन कर आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है। वही ज्ञापन देने के बाद राजेश यादव ने बताया कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता,तब तक प्रदेश का बेसिक शिक्षक इसी प्रकार शासन के सभी आदेशों का बहिष्कार करता रहेगा। अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के अगले कदम के रूप में शिक्षकों के निजी मोबाइलों में विभाग द्वारा जबरन डाउनलोड करवाये गए एप को अनइंस्टाल करवाई जाएगी साथ ही बड़े स्तर पर आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान बीआरसी पर ब्लॉक इकाई के साथ साथ बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने अपने अध्यक्ष का जोरशोर से समर्थन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ