रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा: तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत नगदही में तहसीलदार तरबगंज की अगुवाई में बनी एक टीम जो मौके पर पहुंचकर सुपुर्दगी में रखे सरकारी राशन की जाँच की और बोरियों को गिनाया।बताते चले की तरबगंज थाना क्षेत्र के नगदही ग्राम पंचायत में कोटेदार शत्रोहनलाल तिवारी के खिलाफ शिकायत पर 22 सितंबर को टीम ने पहुंचकर जाँच की थी जिसमे अनियमिता मिलने पर कोटा निरस्त कर दूसरे ग्रामपंचायत में जोड़ दिया गया था।
मौके पर जो राशन की बोरिया थी चावल के 66बोरी गेंहू की 81बोरिया चीनी व मक्का आदि की गिनती करवाकर कोटेदार के भाई बच्चालाला तिवारी व बेटा शिवम तिवारी के सुपुर्दगी में दे दिया था जो हाथ से बाँधी गई थी।जिसकी गुरुवार को पुन:तहसीलदार तरबगंज की अगुवाई में टीम गठित कर सुपुर्दगी के राशन की जाँच की गई जहाँ जाँच अधिकारी सप्लाई इंस्पेक्टर नबाबगंज ने राशन की बोरियों को गिनवाया जिसमें 18 बोरी गेंहू के कम पाये गए व सभी बोरियां सिली मिली जिस पर सुपुर्दगी के मालिक से पूछताछ की गई तो बताया की आंगनबाड़ी व स्कूल में भेजा गया है जिसकी रसीद माँगी गई रसीद उपलब्ध ना होने से एक दिन का मौका देकर जाँच अधिकारी चले गए। सबसे बड़ी बात ये रही की तहसीलदार तरबगंज अवनीश सिंह तुरंत मौके से खिसक लिए। पूरी प्रक्रिया सप्लाई इंस्पेक्टर नबाबगंज व बीडीओ बेलसर की देखरेख में पूरी की गई। जो चर्चा का विषय बनी हुई है।इस जाँच में तहसीलदार तरबगंज अवनीश सिंह के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर नवाबगंज व वजीरगंज मनोज कुमार बीडीओ बेलसर विजयकान्त मिश्रा व लेखपाल रामेश्वर तिवारी,अजय मिश्रा,अनुपम शुक्ला सहित गाँव के काफी लोग एकत्रित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ