पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)। थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी फरियादियों की फरियाद सुनी मताहतो को मामले के निस्तारण का दिया निर्देश कुल 23 मामले लोगों के आये थे ।
शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द निस्तारण का आश्वासन देकर मताहतो को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने लगभग दो दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की। सभी मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश भी जारी किये। उन्होंने समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया साथ ही पुलिस कर्मियों को मित्र पुलिस की तरह बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए तथा लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा अराजकत्तवो पर कडी कारवाई कर जनता को निर्भय होकर काम करे पुलिस हमेशा साथ है। जनसुनवाई दौरान तहसीलदार रंजन वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, क्राइम इंस्पेक्टर राधेश्याम, एसएसआई त्रियुगी नरायन शर्मा, राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, हीरामणी मिश्रा,विनीत,राहुल अग्रहरी, दुर्गा वती, संध्या शुक्ला, कृष्णावती आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ