बढ़ती सर्दी के चलते 100 गरीबों को बांटे कंबल,कंबल पाकर महिलाओं व बुजर्गों में दिखी खुशी
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के हसनपुर कटौली में रविवार को श्री रामजानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचे पुलिस अधीक्षक ने बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से 100 गरीब बुजुर्गों व ज़रूरत मंदो को कंबल वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
रविवार को ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा हसनपुर कटौली में श्री रामजानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए गरीब महिलाओं व बुजुर्गों को 100 कंबल वितरित कर सर्दी से बचाव के उपाय भी बताये। यही नहीं इस दौरान संस्था व निर्माणधीन श्री रामजानकी महाविद्यालय के संरक्षक राममोहन अवस्थी,प्रबन्धक जितेंद्र अवस्थी,प्राचार्य डॉ. रामलखन तिवारी,सदस्य अनूप कुमार अवस्थी व सतेंद्र कुमार अवस्थी ने कंबल वितरण में विधिवत सहयोग किया। जिसको देख कंबल पाने वालों ने खुशी व्यक्त कर संस्था के सदस्यों के साथ साथ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई ने मंच का संचालन किया वही साथी शिक्षक संजय काण्डपाल,विजय सिंह सेंगर,संजय शर्मा,हरीश व सचिन आदि ने कार्यक्रम में पहुचकर मार्गदर्शन किया। इस दौरान धौरहरा सीओ पीपी सिंह,धौरहरा कोतवाल दिनेश कुमार सिंह, ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी,थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ