Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ओवरलोड ट्रक से गिरा गन्ना,बाल बाल बचे राहगीर,जिम्मेदारों की चुप्पी आमजन पर पड़ रही भारी



कमलेश

खमरिया खीरी:ऐरा चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाली ओवर लोड ट्रकों से गन्ना गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरह जहां आये दिन गन्ना गिरने से दुर्घटनाएं हो रही है वही शुक्रवार को क़स्बा खमरिया के कोनिया चौराहे पर भरभराकर गिरे गन्ने से राहगीर बाल बाल बच गए। जिसको देख आमजन में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त होने लगा है बावजूद परिवहन विभाग इन ट्रकों पर अंकुश लगाने में चुप्पी साधे हुए है।

ऐरा चीनी मिल में तौल केंद्रों से ओवर लोड गन्ना भरकर आने वाले ट्रक आमजन के लिए मुसीबत बने हुए है। इन ट्रकों से जहां आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोग असमय ही काल कब गाल में शमा रहे है वही  इनमें भरा ओवरलोड गन्ना गिरने से भी लोग घायल होकर अस्पताल पहुच रहे है बावजूद परिवहन विभाग सबकुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को क़स्बा खमरिया के कोनिया चौराहे पर एक ट्रक से भरभराकर गिरे गन्ने से राहगीर बाल बाल बच तो गए पर जिम्मेदारों पर उनका आक्रोश दिखाई देने लगा। इस बाबत कस्बे के व्यापारी श्यामू,रवि,कपिल,सूरज आदि ने बताया कि जल्द ही इन ओवर लोड ट्रकों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूरन जिम्मेदारों के प्रति वह आवाज उठाने को मजबूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे