वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिलीपपुर नगर ईकाई द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी के बैनर तले एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिलीपपुर नगर में किया गया। मुख्य अतिथि डा शिवानी मातन हेलिया, एसएफएस काशी प्रांत प्रमुख डा धर्मेंद्र प्रताप सिंह,विभाग संयोजक ऋषभ द्रिवेदी एवं डा ए वी सिंह ने मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया।यशभारती पुरस्कार से सम्मानित मुख्य अतिथि डा शिवानी मातन हेलिया ने कहा की युवाओं में सामाजिक सरोकार, जनकल्याण व लोकसेवा के प्रति अभिरुचि देखकर भविष्य के प्रति विश्वास होता है कि ये साकारात्मक नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर हैं और सक्षम भी हैं। सेवा और संवेदना हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमारी सनातन संस्कृति दूसरो की सेवा करने की प्रेरणा देती है। समाज एवं राष्ट्र को जब जब सेवा की आवश्यकता हुई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों को भी जोखिम में डाल कर समाज के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और आगे भी समाज सेवा के लिए संकल्पित है।स्टूडेंट फॉर सेवा काशी प्रांत प्रमुख डा धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी की जयंती देश भर में मनाई जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के तत्वाधान में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन दिलीपपुर नगर में किया गया है। यह जीवन दूसरों की सेवा के लिए है। आज हम सबको पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति सर्वश्व समर्पण की प्रतिबद्धता होनी चाहिये। उन्होंने पूर्णकालिक रूप से अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। हार नही मानूँगा ,रार नही ठानूगा। देश के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ जैसी रचनाओं के माध्यम से देश के करोड़ों युवाओं में एक नई चेतना एवं स्फूर्ति का संचार किया। विभाग संयोजक ऋषभ द्रिवेदी ने कहा की आज देश भर में विद्यार्थी परिषद अपने गतिविधियों के माध्यम से समाज हित हेतु सक्रिय भूमिका निभा रही है।
रानीगंज तहसील संयोजक अंजनी दुबे ने कहा की निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से दिलीपपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था भी संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान प्रांत इंटर कालेज संयोजक रमेश सिंह पटेल,विभाग संगठन मंत्री अमित देव,नगर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय,अतुल दुबे,नीरज अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ