ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में शिकायतकर्ताओं की भीड़ जुटी। भीड़ के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को लाइन लगवाने एवं एक-एक करके फरियादियों को अंदर भेजने के लिए लगाया गया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे की आई। जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सुनवाई करते हुए तत्काल सरकारी चकमार्गों, तालाब, जलमग्न, ग्राम समाज, खलिहान आदि की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए फरमान सुनाया। जिलाधिकारी ने एक-एक शिकायतों पर संबंधित राजस्व कर्मियों को सामने बुलाकर मामले की जानकारी लेते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल समाधान दिवस में करीब एक घंटे रुकने के बाद चले गए। मगर जिलाधिकारी ने दो बजे तक जन शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने में लगी रहीं। संपूर्ण समाधान दिवस में आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित जिले स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रताप बली सिंह एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित के ज्ञापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत तमाम अनियमितता बरती जा रही है। संगठन की ओर से शिकायत भी की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसमें कहा गया है पानी आपूर्ति के लिए डाली जा रही पाइप लाइन की गहराई 1 मी होना चाहिए मगर उसे मात्र दो फीट की गहराई पर डाला जा रहा है। गांव में पक्की सड़कों की खुदाई करके पाइप डाल जा रहा है लेकिन पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। पानी आपूर्ति में डाली जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता बेहद खराब है। पानी टंकी बनाने में जो सामग्री लगाया जा रहा है वह मानक के अनुरूप नहीं है। ज्ञापन देते समय यूनियन के तमाम सदस्य भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ