एक ही रात में चोरी कर ली गयीं चार भैंसें, ग्रामीणों में दहशत
ए आर उस्मानी
गोण्डा। मोतीगंज थाने की पुलिस सो रही है और चोर रतजगा कर रहे हैं। रात्रि गश्त का दावा भी हवा-हवाई साबित हो रहा है। यही वजह है कि बेलगाम चोर वारदातों को डंके की चोट पर अंजाम दे रहे हैं।जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में बीती रात बेखौफ चोर दो पशुपालकों की भैंसों को खोलकर फरार हो गए। क्षेत्र के पहलेपार डुड़ाव गांव निवासी बिन्द्रा प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह जब भैंस को नाद पर बांधने के लिए छप्पर के नीचे गया तो उसकी दो भैंसें व एक बच्चा (पड़िया) गायब थी। जैसे ही भैंस गायब देखा तो पशुपालक दहाड़े मारकर रोने लगा। पीड़ित पशुपालक रविवार की सुबह थाने पर पहुंचा और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के ही करौंदा गांव निवासी रामप्रीत भारती की भी भैंस बीती रात चोर खोल ले गए। पीड़ित किसान रामप्रीत ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मोतीगंज में तहरीर दी है। एक ही रात में चार भैंसों की चोरी से पशुपालकों में दहशत व्याप्त है। पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्त करने का दावा करती है, लेकिन सिर्फ कागजी गश्त होती है। यदि रात में पुलिस गश्त करती तो चोरी की घटनाएं नहीं हो सकती थीं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के दावे पर इसलिए सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि पुलिस के रात्रि गश्त पर होने के बाद कैसे भैंसें चोरी कर ली गयीं। बताते हैं कि इससे पहले भी क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
इस संबंध में मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का कहना है कि भैंसों की चोरी के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गयी है। वहीं दूसरी तरफ, दोनों पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि उन्होंने रविवार की सुबह 10 बजे मोतीगंज थाने पर तहरीर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ