Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरानी पेंशन मेमोरेण्डम विषयक विसंगति को लेकर विशिष्ट शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ : पीएम कार्मिकों और शिक्षकों के हित मे  लोककल्याणकारी निर्णय ले रहे हैं। यूपी में भी शिक्षकों एवं कार्मिकों सहित सबके हित में एक समान ओपीएस मेमोरेण्डम जारी करने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा,जनपद इकाई  द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक डा० विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से (उप जिलाधिकारी) मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कचेहरी में सौंपा गया।जिसमें डिमांड की गई है कि भारत सरकार द्वारा जारी ओपीएस मेमोरेंडम 03-03-2023 के अनुसार नई पेंशन योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के पूर्व जिन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी हो चुका था, लेकिन उनकी नियुक्ति किसी भी कारण वश नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हुई हो उनको पुरानी लाभ पेंशन योजना से आच्छादित करने का विकल्प दिया गया है । 

बता दे कि कई राज्य सरकारों (हरियाणा, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली) ने भी केंद्र सरकार के मेमोरेंडम की तरह ही अपने राज्य के कर्मियों को पुरानी पेंशन के विकल्प के लिये मेमोरेंडम जारी किया है।      सह-संयोजक विनय सिंह ने कहा कि संघर्ष मोर्चा उ० प्र० सरकार से मांग करता है कि केंद्र सरकार के समान नई पेंशन योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के पूर्व विज्ञापित पदों के नियुक्त शिक्षक /कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाय। सह-संयोजक राजेश मिश्र ने कहा कि शासन के सर्वे सूचना में विशिष्ट बी.टी.सी. 2004 (विज्ञापन 14-01-2004) के शिक्षकों को वंचित रखा गया है,जो कि न्यायसंगत नही है।                       राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश सरकार भी मेमोरेंडम जारी करके विशिष्ट बी.टी.सी.2004 सहित दायरे में आने वाले समस्त शिक्षक/कर्मचारियों को शामिल किया जाय! क्योंकि यह एक स्थापित परम्परा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने शिक्षकों/कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ही भांति बोनस, पेंशन,वेतन/भत्ते आदि की सुविधा देती है।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जिला अध्यक्ष अशोक राय, रा०शै०म० जिला महामंत्री राजेश कुमार मिश्रा, सह-संयोजक विनय कुमार सिंह, मंजीत सरोज, सह-संयोजक सी०पी० राव अटेवा, अरुण कुमार, फूल चंद, पवन कुमार मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश पांडेय, डॉ०अनिल त्रिपाठी, दीपचंद, लल्लू प्रसाद रजक, पूर्णमासी , नवीन सिंह, आशुतोष सिंह, जंग बहादुर यादव, रवि यादव, छोटे लाल सरोज , देवी प्रसाद मिश्र एवं लाल जी वर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे