खेल भावना को बीएसए ने बताया शारीरिक शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। जिलास्तरीय टीचर्स प्रीमियर लीग में रविवार को स्पार्टन इलेवन की टीम को विजेता तथा गेम स्विंगर टीम को उप विजेता का खिताब हासिल हुआ। स्पाटन इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रंक्षण का निर्णय लिया। गेम स्विंगर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पन्द्रह ओवरों के मैच में चौदहवें ओवर में ही इक्हत्तर रन पर टीम आल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पाटन इलेवन की टीम ने दसवें ओवर में ही सात विकेत से जीत हासिल कर ली। केशवपुर मैदान में फाइनल मुकाबले का रोमांचक मैच देखने के लिए शिक्षकों के अलावा क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुटी दिखी। समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने विजेता टीम को सील्ड प्रदान की। वहीं उन्होनंे उप विजेता टीम को भी उप विजेता का खिताब सौंपा। मैच में मैन आफ द मैच अभिषेक श्रीराम रहे। वहीं मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार सुनील कुमार को मिला। प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाकों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ बाइस अक्टूबर को हुआ था। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शारीरिक शिक्षा मानव विकास के लिए सबसे अहम हुआ करती है। उन्होनें खेल भावना को सदभावना का द्योतक भी ठहराया। समारोह को व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ला आदि ने भी संबोधित करते हुए टीम भावना पर जोर दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने स्वागत तथा मुख्य आयोजक नवनीत सिंह ने प्रतियोगिता की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन संघ के मंत्री विष्णु कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय ओमी तथा सचिव विनय सिंह व संरक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय दीपक ने बीएसए भूपेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन में शैलेन्द्र महाकाल, अजय मिश्र, अनुज द्विवेदी, विकास तिवारी, राज सिंह, गौरव सिंह, प्रफुल्ल पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय की भूमिका सराहनीय दिखी। इस मौके पर आनन्द तिवारी, नवीन पाण्डेय, अवनीश सिंह, उत्तम सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ