पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) धीरे-धीरे ठंड अब अपने पैर पसार रही है। ऐसे में शासन-प्रशासन के साथ - साथ समाज के जिम्मेदार और समाजसेवी भी जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने लगे हैं। क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में समाजसेवी सिद्धमान सिंह ने मंगलवार को 1200 जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को अपने से कमजोर और जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करनी चाहिए।समाज के हर व्यक्ति के परस्पर सहयोग से एक स्वस्थ और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण किया जा सकता है। प्रति वर्ष उनके द्वारा किया जाने वाला कंबल वितरण का कार्यक्रम एक छोटी सी पहल मात्र है। इस दौरान रामप्रकाश सिंह, जितेन्द्र सिंह उर्फ कलेबाज सिंह , रामानुज सिंह, गुड्डन सिंह, एडवोकेट राहुल श्रीवास्तव, सुनील सिंह, दुरगविजय सिंह, बुद्धि मान सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ