वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जिला अधिकारी संजीव रंजन एवं त्रिभुवन विश्वकर्मा अपर जिलाअधिकारी के कुशल निर्देशन में एवं अनुपम शेखर तिवारी जिला आपदा विशेषज्ञ के नेतृत्व में 6 दिवसीय ग्राम पंचायत एवं स्कूल कॉलेज स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में संपन्न हुआ |कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पांडे ने किया| इस अवसर पर सरदार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में डॉ मोहम्मद अनीस, भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धर्मेंद्र कुमार ओझा, फादर आनंद कुमार जान, अग्निशमन अधिकारी सौरभ सक्सेना, सहायक अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे ,आदि उपस्थित रहे| आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास पुष्टाहार ,के लगभग 900 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है| इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे बहुत कुछ हम लोगों ने आपदा प्रबंधन के बारे में सीखा |आपदा की स्थिति में हमें धैर्य से कार्य लेना अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की भी जान बचाएं "| आपदा के समय हम घबराए नहीं, धैर्य और साहस से काम लेते हुए आपदा को कम करें |आपदाएं जैसे सर्पदंस आंधी तूफान ,अतिवृष्ट, आकाशीय बिजली ,भगदड़ ,नाव दुर्घटना ,भूकंप सुखा , चक्रवात भूस्खलन आदि हो सकते है, ऐसी स्थिति में हम शांत रहें घबराएं नही, एक दूसरे का सहयोग करें इससे हम आपदा को कम कर सकते हैं |इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के माध्यम से गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझाए जाए और 30 फीट ऊपर आग में फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित कैसे निकाला जाए इसका प्रदर्शन करके दिखाया गया| आभार प्रदर्शन फादर आनंद कुमार प्रधानाचार्य सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ ने किया| इस अवसर पर 17 सुपर मास्टर ट्रेनर्स ने सभी को 6 दिनों तक प्रशिक्षित किया| जिला आपदा प्रबंधन समिति की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ मोहम्मद अनीस और धर्मेंद्र कुमार ओझा को सम्मानित किया गया|, और उन्हें अंग वस्त्रम प्रदान किया गया| 6 दिनों में लगभग 8000 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आपदा प्रबंधन के बारे में जाना।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ