फराज अंसारी
बहराइच:भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही पिता पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में सिपाही की पत्नी और एक बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से जुड़ा हुआ है। सोमवार देर रात बहराइच लखनऊ मार्ग पर मदन कोठी गांव के सामने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक कार जा घुसी। जिसमें बहराइच जनपद के रसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के लड़के और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद अंतर्गत सैदपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के रहने वाले सुमित सुरेश कुमार त्यागी बहराइच जनपद के रसिया थाने में बतौर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। सोमवार को अपने गांव से परिवार सहित तैनाती क्षेत्र रसिया में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले थे। गांव से वापस ड्यूटी पर आने के लिए 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी ने रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले कार चालक याकूब पुत्र मोहिउद्दीन को अपने गांव बुलाया था। कार में हेड कांस्टेबल 42 वर्षीय अपने पत्नी पुष्पा त्यागी 3 वर्षीय बेटा बासू और एक अन्य बेटा, कार चालक के साथ सवार होकर लखनऊ से होते हुए फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी गांव के पास पहुंचे थे कि रात के लगभग 1:00 बजे कार चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे अनियंत्रित हुई कर सड़क के किनारे खड़े हुए ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना की आवाज से आसपास के लोग जाग गए और स्थानीय थाने पर सूचना दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने दो वर्षीय बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि और सभी घायलों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी और कार चालक याकूब जिंदगी और मौत की जंग हार गए। वही पत्नी और एक बेटे का इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हेड कांस्टेबल की कार खड़े हुए ट्रैक्टर ट्राली के पीछे घुस जाने से यह हादसा हो गया। मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने रात में ही जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ