रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: धानेपुर नगर पंचायत क्षेत्र के इंद्रानगर स्थित मैदान में प्रभु श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का विशाल आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन प्रमुख राजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है की अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के बाद हमारे आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी को की जायेगी।
इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है। इस सुअवसर पर व्यक्ति का अयोध्या पहुंच पाना मुश्किल है। इसलिए धानेपुर क्षेत्र में रामभक्तो की अगुवाई में राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इसके आरम्भ के लिए दो जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। तीन जनवरी दिन बुधवार से कथा प्रारम्भ हो कर नौ जनवरी तक अयोध्या धाम के कथा वाचक संत लव कुमार पाण्डेय द्वारा कथा रुपी अमृत वर्षा की जायेगी। उसके बाद विशाल भण्डारे के साथ आयोजन इतिश्री तक पहुंचेगा।
आयोजक प्रमुख ने बताया की यह धार्मिक अनुष्ठान क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव, पूर्व प्रधान मिट्ठू लाल यादव, नगर पंचायत के सभासद, सुशील सिंह, अखिल सिंह, मेलाराम, राजकुमार, सुरेश मोदनवाल, पवन तिवारी, शकील नेता, बजरंगी, जय प्रकाश, प्रधान राजेन्द्र तिवारी, बसन्त कुमार, भगवान दीन, राजू जायसवाल, दुर्गेश पांडेय, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग इस बड़े अनुष्ठान को प्राप्त हो रहा है। आयोजक ने क्षेत्रीय लोगों को इस अनुष्ठान में पहुंचे और श्री राम कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ