मुख्यमंत्री के नाम डीएम को दिया ज्ञापन,समान कार्य समान वेतन देने की रही मुख्य मांग
कमलेश
लखीमपुर खी:रीबेसिक शिक्षा विभाग में 23 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षा मित्र भुखमरी की कगार पर पहुच गए है। कम मानदेय मिलने की वजह से शिक्षा मित्रों को अब अपने बच्चों के साथ साथ परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। जिसको लेकर मजबूर शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर विलोबी मेमोरियल हॉल में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को दिए गए ज्ञापन में शासन से कई मांगों को पूरा करने की मांग की है।
शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद के शिक्षा मित्रों ने जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विलोबी मेमोरियल हॉल में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य रूप से संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार शिक्षामित्रों को समान कार्य समान वेतन की सुविधाएँ देने,मूल विद्यालय में स्थानांतरित करने,महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के जनपद में स्थानांतरित करना व मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को नौकरी व मुवावजा देने की मांग की है। इस दौरान शिक्षा मित्र संजुल मिश्रा ने बताया कि सभी लोग करीब 23 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है,इतने में बच्चों की शिक्षा दीक्षा व परिवार चलाना मुश्किल है। कम मानदेय मिलने की वजह से बहुत से शिक्षा मित्र भाई बहन अवसाद में आकर असमय ही हम लोगों को छोड़ चले गए। अगर सरकार जल्द ही हम लोगों की मांगें पूरी नहीं करेगी तो हालात बहुत ही खराब हो जाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार गोस्वामी, आशा सिंह, माधुरी कनौजिया, राजेश कुमार, विनोद कुमार वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, कनौजी लाल, रामप्रकाश पाण्डेय, प्रवास श्रीवास्तव, योगेश वर्मा, परमानंद मिश्र, रमेश बाजपेई समेत बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ