आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी:बैठक में उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने नगर व्यापार मंडल पलिया के पदाधिकारियो से शासन के द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी के शेड्यूल को लेकर जिलाधिकारी खीरी द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों अनुपालन कराए जाने की बात कही, जिस पर व्यापारी नेताओं ने अवगत कराया की पलिया में साप्ताहिक बंदी रविवार को विगत कई वर्षों से चलती आ रही है। व्यापारी नेताओं ने बताया कि साप्ताहिक बंदी रविवार के दिन खान-पान की कुछ दुकान जैसे होटल मिठाई फल सब्जी दूध दही,चाय पान, भोजनालय, मीट, पोल्ट्री, फूल,हरा चारा आदि आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, समाचार पत्र, ट्रांसपोर्ट सेवाएं, शराब की दुकान, आवासीय होटल, हेयर कटिंग सैलून, बारबर, अग्नि संस्कार सामग्री, सिनेमा थियेटर, क्लब, पब्लिक के मनोरंजन के साधन, सहित विवाह कार्यक्रम आदि के लिए लाउडस्पीकर आदि पीसीओ, आदि सहित साप्ताहिक बंदी से छूट प्राप्त है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने अपनी सहमति जताई। उपजिलाधिकारी कार्यालय में व्यापारी नेताओं में क्रमश जिला महामंत्री अमित महाजन, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, महामंत्री राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, तहसील अध्यक्ष जसपाल गहोनिया, तहसील, तहसील कोषाध्यक्ष मो. फहीम, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंघल, मो.फिरोज खान, जसवीर फ्लोरा, रमेश वाजपेई, मो. आरिफ, अनुज कुमार पुरवार, एजाज अली,अमित बाथम,इस्लामुद्दीन, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ