आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक युवक मित्र राष्ट्र नेपाल के एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा है। उधर आरोपी युवक के द्वारा भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें उसके द्वारा मोबाइल छीनें जाने की बात बताई जा रही है।
भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर टैक्सी संचालकों के बीच तो आए दिन हाथापाई होती रहती है। लेकिन बुधवार को बॉर्डर का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें नेपाली पुलिसकर्मी को एक युवक अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए हाथापाई कर रहा है। करीब आधे घंटे तक बॉर्डर पर बवाल चलता रहा और बार्डर पर तैनात सभी एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी तमाशा देखते रहे। उधर आरोपी युवक के द्वारा भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर मोबाइल छीने जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल उक्त मामले में गौरीफंटा पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। नेपाली पुलिस कर्मी के साथ हुई हाथापाई को लेकर नेपाल प्रशासन ने अपनी आपत्ति जताई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ