बीके तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा की कोतवाली मनकापुर अंतर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी को स्कूल जाते समय मनचले ने किशोरी का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ शुरु कर दिया। मनचले की हरकत से किशोरी परेशान होकर रोने लगी और जैसे तैसे जान बचाकर स्कूल पहुंची।वहां पर भी दिनभर रोती रही । शाम को घर लौटकर जब परिजनों से शिकायत की तो परिजन शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे।जहां मनबढ़ आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। जिसकी सूचना पीड़ित ने मनकापुर थाने पर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि मेरी बिटिया उम्र करीब 15 ..16 के बीच है। बिटिया मनकापुर के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा है।सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकलकर स्कूल जा रही थी, रास्ते में गोंडा मनकापुर रोड पर एक मजार के पास, गांव के बगल के ही मनचले ने बदनियत की नीयत से किशोरी का हाथ पकड़ लिया। लेकिन बिटिया किसी तरह से जान बचाकर रोते हुए स्कूल पहुंची । लोक लाज से बचने के लिए बिटिया ने स्कूल में कोई घटना नहीं बताई। दिनभर रोती रही, अध्यापकों के पूछने पर भी कुछ नहीं बताया।छुट्टी के बाद वापस जब घर आई तो सारी बात से वाकिफ कराते हुए रोने लगी, बिटिया अपने साथ हुए वारदात की बात बताते बताते अचानक बेहोश हो गई। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सालय मनकापुर भी हम कराए । मनकापुर से डॉक्टर ने गोंडा के लिए भेज दिया, जहां से उपचार के उपरांत अब आराम है। आरोप है कि बिटिया की हालत देखकर हम लोग घबराकर आरोपी के घर पर शिकायत लेकर पहुंचे,तो आरोपी पक्ष अपने सहयोगियों के साथ हम लोगों को जान से मारने की धमकी के साथ भद्दी भद्दी गाली देने लगा। शिकायत पत्र के आधार पर मनकापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ