खुलेआम प्रतिबंधित देशी आम के पेंडो को काटकर जड़ो का किया जा रहा सफाया
कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में एक तरफ़ जहां शासन प्रशासन के द्वारा पेड़ पौधे लगाए जाने की कवायद की जा रही है और विभागवार पौधरोपण का लक्ष्य भी दे दिया गया है तो दूसरी ओर लकड़ी माफिया के द्वारा धड़ल्ले से पेड़ों को सांठगांठ कर अवैध तरीके से सफाया किया जा रहा है,जिसमे विभागीय जिम्मेदारों की मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है।धौरहरा रेंज में प्रतिबंधित लकड़ी का कटान धड़ल्ले से जारी है। सब कुछ जानने के बाद भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे है जिससे उनकी कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। ताजा मामला धौरहरा के ग्राम पंचायत कलुवापुर का है जहाँ ठेकेदार व कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित आम के करीब दर्जनों पेड़ ठेकेदार द्वारा काटकर जड़ो का सफाया किया जा रहा है। यही नहीं इसके अलावा इसी तरह अन्य जगहों पर भी पेड़ों का कटान कर जड़ो का सफाया करते हुए पेड़ों के होने के निशान मिटाए जा रहे है।बावजूद जिम्मेदार सबकुछ जानकर चुप्पी साधे हुए है। वही इस बाबत धौरहरा वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है,जांच कर सम्बंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ