पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैतृक आवास पर लोग शांत अंदाज में बैठे थे, लेकिन एकाएक जैसे ही एक जानकारी मिली पूरा सन्नाटा जश्न के माहौल में तब्दील हो गया। लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाने लगे, तो वही गोले पटाखे के तड़तड़ाहट से पूरा माहौल बदल गया। इसके बाद लोग कैसरगंज सांसद थे जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव सांसद के पैतृक आवास से जुड़ा हुआ है। जहां दोपहर बाद जश्न का ऐसा माहौल देखने को मिला है।नवाबगंज क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव मे गुरुवार की अपराह्न कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के पैतृक आवास पर अचानक पटाखों के जलने और बृजभूषण सिंह जिंदाबाद के नारों से माहौल बदल गया। गांव और आसपास के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते दिखे। इस दौरान सासंद के द्वितीय पुत्र करन भूषण सिंह भी अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते नजर आये।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव में कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के आवास पर सुबह से लोग कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जानकारी लेते रहे। जैसे ही अपराह्न तीन बजे चुनावों की घोषणा हुई, लोग खुशी से उछल पड़े। चुनाव के आए परिणाम में कैसरगंज भाजपा सांसद से समर्थन प्राप्त प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बबलू को 40 वोट मिला, वही प्रतिद्वंदी को महज 7 वोट में सब्र करना पड़ा। इसी सूचना से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी, लोग जश्न मनाने लगे, और गोले पटाखे फोड़ कर, मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करने लगे। इस मौके पर सांसद पुत्र व राष्ट्रीय कुश्ती संघ पूर्व उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह ने सभी को मिठाई खिलाया। सासंद के दब दबे से क्षेत्र के लोग चर्चा करते नजर आये।इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह, सुल्तान सिंह, सोनू सिंह प्रधान, लालजी सिंह, रिशू सिंह, रिशू श्रीवास्तव, जैनुल, आबदीन, रज्जन पांडेय, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला, धनीराम, रामबहादुर चौहान, आनंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ