पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र पूर्व मंत्री राकेश वर्मा विधायक सुरेश यादव विधायक आनंद यादव पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन सपा नेता सूरज सिंह आदि गोंडा सदर के बेलावा गाँव के अहिरनपुरवा में पहुँच कर 10 वर्षीय में मृतक अरुण के पिता जगन्नाथ से मुलाकात की। डेलिगेशन ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे परिवार के साथ है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रुपए 1 लाख की आर्थिक सहायता के साथ यह संदेश दिया है कि समाजवादी पार्टी और पार्टी के नेता मृतक के परिवार के साथ सदैव हैं। परिवार को जल्द ही न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बताते चलें कि 19 अक्टूबर 2023 को अरुण के मुंह में मिट्टी डालकर उसकी हत्या कर दी गई थी इससे पहले भी जिले के सपा नेता सूरज सिंह ने मृतक के परिवार के पास पहुंचकर सांत्वना दी थी और शिवपाल सिंह यादव पूर्व मंत्री से टेलीफोन पर वार्ता भी कराई थी। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि जब कभी भी किसी परिवार को दुख होता है तो उसकी मदद करने के लिए अखिलेश यादव ही आगे आते हैं। बभनी कानूनगो के मृतक ननके के परिवार को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने 2 लाख की आर्थिक सहायता भेजी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ