रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा। सड़क के किनारे पड़े युवक को लोगो ने अस्पताल पहुंचा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी ने पति की पहचान की।
गुरुवार की देर वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट बाजार में हाईवे रोड के किनारे अर्ध चेतन अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ था। लोगों ने इस बात की सूचना डायल 108 एंबुलेंस को देखकर अवगत कराया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक नवनीत सिंह के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की तलाश जिससे ज्ञात हुआ कि मृतक जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत सिरसा गांव के मजरे सोलंकी पुरवा के रहने वाला शंकर सिंह है। पुलिस की सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी ने मृतक का शिनाख्त करते हुए बताया कि उसका पति तरबगंज थाना क्षेत्र के बाबा पुरवा में नौकरी करता है। मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि उसका पति अधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था। अत्यधिक शराब पीकर रोज धुत हो जाता था। अधिक शराब पीने के कारण से ही उसकी मौत हुई होगी उसे किसी पर कोई शंका नहीं है।
वहीं युवक के प्रकरण में तरबगंज थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। घर वालों को सूचना देकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ