ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। नगर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने सिख समाज के लोगों ने स्टॉल लगा कर जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल सहित अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं वितरित किया।
गुरू सिंह सभा कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को गुरुद्वारा के सामने लगे स्टॉल पर ज्ञानी वीरेंद्र सिंह ने अरदास लगाकर सच्चा सौदा सेवा का शुभारंभ किया। गुरुद्वारा प्रधान सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों के शहादत को याद करते हुए 28 दिसंबर तक जरूरतमंदो की सेवा के लिए इसका शुभारंभ किया गया है। स्टॉल पर जूता, चप्पल, कंबल, बच्चों के लिए कपड़े, जैकेट आदि की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, वीनस, भूपेंद्र सिंह सलूजा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, सतविन्द्रर सिंह, दीपू, पिन्नू, बलजीत सिंह, संतोष ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ