वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। संसद के शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक लाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कचहरी में रूरल बार एसोशिएसन के बैनरतले वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा जूनियर बार के महामंत्री जेपी मिश्र की अगुवाई में बड़ी संख्या में जुटे वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर हुंकार भरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसे में सरकार को सदन में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक फौरन पेश करना चाहिए। अधिवक्ताओं ने मांग के समर्थन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजवाया। प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने कहा कि अधिवक्ताओं को प्रदर्शन एक्ट नहीं सिक्योरिटी बिल चाहिए। धरना प्रदर्शन का संयोजन करते हुए जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने कहा कि यदि एसोशिएसन की मांग नही मानी गयी तो जिले में सभी तहसीलों के साथ मुख्यालय पर अब अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर विकास मिश्र, जितेन्द्र सिंह भोले, दिवाकर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बीके श्रीवास्तव, विकास सिंह, प्रशांत दुबे, विनय सिंह, दीपक दुबे, राममूर्ति प्रजापति, अमजद खॉन, अनिल सिंह, सचीन्द्र सिंह, शिवम समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर लॉलीपाप देने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ