वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: कार्यक्रम को शुरू करने के पहले भाजपा कार्यकर्ता डी पी इन्शान के आकस्मिक निधन पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना की फिर पीएम विश्वकर्मा योजना मन की बात और नमो ऍप की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन हुई जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश विशिष्ट अतिथि हरिओम मिश्रा एवं राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य राकेश सिंह अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष और संचालन पवन गौतम ने किया ।
पीएम विश्वकर्मा योजना पर बोलते हुए हरिओम ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस योजना के पात्र व्यक्ति को ऑनलाइन फार्म भरवा कर उनकी मदद करने का आह्वान किया मुख्य अतिथि कमलेश ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में जिस प्रकार प्रतापगढ़ काशी क्षेत्र में प्रथम स्थान पर बना रहे इसके लिए 31 तारीख को पुनः वही स्थान प्राप्त करना है।जिला अध्यक्ष आशीष ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पास नीति नियति और नेतृत्व है आज पूरे विश्व के राजनीतिक संगठन के पास ऐसा नेतृत्व नहीं है। हमने बहुत सी लड़ाईया जीती अब आने वाले समय में हमारा लक्ष्य विकसित भारत है जिसको 2047 तक हमको पूर्ण करना है।इस बैठक में प्रमुख रूप से राम आसरे पाल, अनुराग मिश्र, प्रतिभा सिंह, अशोक सरोज, बृजेश पटेल, प्रशांत श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, आत्मप्रकाश, उमाशंकर पटेल, अभय सिंह राजन, ओम प्रकाश पांडे, साधू दूबे, राकेश सिंह, विद्यासागर शुक्ल, देवराज ओझा , रजत सक्सेना , रमेश प्रताप सिंह, ददन सिंह, नितेश श्रीवास्तव, महेश फौज़ी, विवेक शर्मा, रामचरित वर्मा, प्रजेंस त्रिपाठी, अभय सिंह, नवीन सिंह, सचिन त्रिपाठी, पंकज सिंह आई टी, दिन्नु सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ