Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लाभांश वृद्धि समेत समस्याओं को लेकर कोटेदारों ने भरी हुंकार



लालगंज ब्लाक सभागार में एक दिवसीय सम्मेलन में पहली जनवरी से खाद्यान्न वितरण के बहिष्कार को लेकर हुई गर्जना

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज ब्लाक सभागार में मंगलवार को कोटेदारों का तहसील स्तरीय एक दिनी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनरतले सम्मेलन में ऑल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप एवं सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के लालगंज, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर व रामपुर संग्रामगढ़ के कोटेदारों ने सम्मेलन के जरिए अपने अधिकारों को लेकर हुंकार भरी। वहीं कोटेदारों ने अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों के लाभांश वृद्धि की मांग की अनदेखी को लेकर आक्रोश भी जताया। सम्मेलन में यह भी ऐलान किया गया कि लाभांश वृद्धि की उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी तो आगामी पहली जनवरी से कोटेदार अपने खाद्यान्न वितरण कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस मांग का आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोशिएसन ने भी समर्थन करते हुए कोटेदारों के प्रदेश में तीनों संगठनों की ओर से आंदोलन को लेकर सहमति जताई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आल इण्डिया फेयरप्राइज शॉप के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि इस समय हरियाणा, गोवा व दिल्ली में कोटेदारों को दो सौ रूपये प्रति कुंतल लाभांश तथा महाराष्ट्र में ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल कोटेदारों को लाभांश दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सबसे दयनीय दशा उत्तर प्रदेश में नब्बे रूपये लाभंाश का भुगतान कर कोटेदारों के घर की खुशहाली छीनी गयी। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कोटेदारों के मानसिक प्रताड़ना को लेकर भी सरकार से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। उन्होनें कहा कि कोटेदारों के खिलाफ गांव की स्थानीय राजनीति के चलते भ्रामक शिकायतों की कमेटी गठित कर जांच कराने के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए। सम्मेलन का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकित सिंह ने किया। सम्मेलन को कप्तान सिंह, कविता सिंह, जिला महासचिव सुरेश प्रताप सिंह, सूरज सिंह, अजय सरोज, राजू सिंह, राजकुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, सोनू त्रिपाठी, निसार अहमद, सुरेश सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, रमापति दुबे आदि ने संबोधित किया। इसके बाद कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम के माध्यम से भेजवाये जाने वाले ज्ञापन को पूर्ति निरीक्षक राजीव सिंह को सौंपा। सम्मेलन में कोटेदारों की भारी तादात देखकर अतिथियों तथा आयोजकों के चेहरे भी खिल उठे दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे