अखिलेश्वर तिवारी
डेस्क:यात्रियों से भारी रोडवेज बस पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत एनएच 730 पर महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा नगर लौकहवा के पास सवारी से भारी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि रोडवेज बस लखनऊ के कैसरबाग से चलकर तुलसीपुर बढ़नी जा रही थी कि शुक्रवार के सुबह 5 से 6 बजे के बीच महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लौकहवा गांव के पास पहुंची थी कि बस अनियंत्रित हो गई। और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर कर पलट गई। बताया जाता है कि बस में ड्राइवर संतोष सैनी और कंडक्टर सूरज भारती समेत तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चालू कर दिया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला मेमोरियल अस्पताल वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया जहां यात्रियों का इलाज जारी है।
राहत बचाव कार्य जारी
प्रातः 6:00 बजे बलरामपुर - तुलसीपुर सड़क मार्ग के बीच लौकहवा में सरकारी बस दुर्घटना में जिला प्रशासन द्वारा क्विक रिस्पांस करते हुए राहत कार्य प्रारंभ किया गया एवं घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों का जाना हाल
जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया गया तथा सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
मिलेगा मुआवजा
उन्होंने सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना स्थल पर डीएम एवं एसपी द्वारा पहुंचकर बस दुर्घटना के कारणों का पता किया गया। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में घायल 09 लोगो के बेहतर इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में मजिस्ट्रेट लगाए गए है। सभी के पहचान करते हुए उनके परिवारजनों को सूचित किया जा रहा है। परिवहन विभाग से मृतकों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ