ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में बड़े स्तर पर श्री राम कथा महोत्सव संगीतमय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगा। आयोजक मंडल श्री हनुमान गढ़ी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बटुक भैरव रूद्र पीठ मंदिर के सामने बालकृष्ण ग्राउंड में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन कथा व्यास शिवम शुक्ला जी महाराज के श्री राम कथा प्रवचन के साथ-साथ प्रतिदिन कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें श्रीराम नाम की महिमा, शिव पार्वती विवाह महोत्सव, श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीराम बाल लीला, श्री सीताराम विवाह महोत्सव, केवट प्रेम, भरत चरित्र, शबरी का प्रेम और 26 दिसंबर को श्री हनुमत चरित्र व राज्याभिषेक महोत्सव के साथ-साथ 27 दिसंबर को विशाल भंडारा होने के पश्चात कथा का समापन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ