अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक छात्र प्रकोष्ठ के प्रवीण चतुर्वेदी को पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया। बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने पत्र जारी कर मनोनयन की जानकारी दी। बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक वर्ष पूर्व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों एवं जिला कमेटियों को निलंबित कर दिया गया था। जबकि अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया एवं प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज के निर्देश पर सभी कमेटियों एवं प्रकोष्ठों को पुनः मनोनयन किया गया है। जिसमें नगर के अष्टभुजा नगर के निवासी प्रवीण चतुर्वेदी को छात्र सभा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनयन किया गया है। क्षेत्र एवं नगर में प्रवीन चतुर्वेदी को छात्र सभा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व युवाओं में खुशी का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ