वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव के प्रांगण में विज्ञान परिषद् प्रयाग के तत्वावधान में विज्ञान शिक्षक एवं लेखक अनिल कुमार निलय द्वारा विरचित बाल गीत संग्रह साइंस के सुर का लोकार्पण हुआ।इसमें विज्ञान के बाल केन्द्रित 35 गीतों का सचित्र संग्रह है।जो पुत्री दिविता सिंह को समर्पित किया गया है।इससे पूर्व निलय के तीन बाल कहानी संग्रह लाॅकडाउन पाॅजिटिव, स्टूडेंटनामा एवं साइंस-वाइंस प्रकाशित हो चुके हैं।कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि साइंस के सुर शैक्षिक नवाचार का अप्रतिम उदाहरण है।यह पुस्तक विद्यार्थियों में सहज वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं समझ उत्पन्न करेगी।मुख्य अतिथि एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि बाल साहित्य सर्वाधिक समाजोपयोगी साहित्य है।साइंस के सुर विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए तोहफा है। इस अवसर वार्षिक सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में दिविता सिंह,प्रेम कुमार त्रिपाठी,कुंजबिहारी काकाश्री,श्रीनाथ मौर्य सरस,प्रियंका सिंह, चन्द्रशेखर,रमेश,विनोद कुमार,रामधन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अत्यंत सराहनीय, नवोदित रचनाकार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएं