वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राजकीय इंटर कालेज के कुल 39 प्रधानाचार्यो/प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डायट प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेहतर नेतृत्व क्षमता कौशल के द्वारा ही एक संस्थान को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है। और उसके निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है इस हेतु आवश्यक है की शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख को एक बेहतर नेतृत्व कर्ता होना चाहिए इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय नई दिल्ली(NUEPA) के द्वारा प्रशिक्षण मॉड्यूल को तैयार कर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित कराया जा रहा है माध्यमिक प्रशिक्षण प्रभारी विजय कुमार प्रवक्ता गणित ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान एवं कौशलो का सुचारू रूप से प्रयोग करने से माध्यमिक शिक्षा को अत्यधिक गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावशाली बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप मे अशोक कुमार प्रधानाचार्य रा.इ. का शेखुपुर एवं डॉ राजेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक रा उ मां वि लोहंगपट्टी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गेश कुमार प्रवक्ता डायट के द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु अपना पूरा सहयोग जितेंद्र कुमार प्रवक्ता डायट, अनूप यादव प्रवक्ता डायट एवम श्रीमती शिक्षा यादव प्रवक्ता डायट के द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ