वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :होमगार्ड कार्यालय परिसर में सेवानिवृत्ति महिला होमगार्ड उर्मिला शुक्ला को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बुके,शाल,छाता, शिवपुराण,अंगवस्त्र देकर सम्मानित करके भावभीनी विदाई दी गई। वता दे कि महिला होमगार्ड के सेवानिवृत्ति होने पर कमान्डेंट धीरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम सेवानिवृत्ति महिला होमगार्ड उर्मिला शुक्ला को उक्त अवसर पर कमान्डेंट धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि उर्मिला शुक्ला ने अपने कार्यकाल में सदा विभागीय कर्तव्यो एवं अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह किया और कभी भी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। इनकी भाषा-शैली बहुत ही अच्छी है, मनुष्य अपनी भाषा-शैली से ही सम्मान का पात्र बनी है। कमान्डेंट धीरेन्द्र पाण्डेय ने महिला होमगार्ड उर्मिला शुक्ला एवं उनके परिवार की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं आगे कहा कि 'होमगार्ड विभाग आपका परिवार है,भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने विभागीय परिवार में आकर नि: संकोच विभाग की सहायता ले सकती हैं। हम सब मिलकर आपकी सहायता की जायेगी। धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जैसे बचपन में माता-पिता अपने बच्चों का पालन-पोषण एवं देखभाल करते हैं उसी प्रकार सेवानिवृत्ति होने पर बच्चों को भी ठीक उसी तरह से देखभाल करना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित ए डी सी संजय तिवारी,कम्पनी कमान्डर शैलेन्द्र शुक्ल, महिला पी सी सुशीला गुप्ता, पी सी निश्चल अलबेला, महिला लिपिक विमला तिवारी तथा अन्य अधिकारी एवं व कर्मचारियों ने महिला होमगार्ड उर्मिला शुक्ला के विभागीय आचरण एवं सरल स्वभाव की सराहना की।
अंत में वहां पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति महिला होमगार्ड उर्मिला शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ