वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर प्रतापगढ़ संतोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिक्षा चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सरोज बस्ती विकास खण्ड-सदर जनपद प्रतापगढ़ में हुआ । चौपाल का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में किया गया ।
चौपाल के मुख्य वार्ताकार ए.आर.पी. धर्मेंद्र ओझा ने कहा कि कहां की मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है इसलिए आप लोग अपने बच्चों का विशेष ध्यान दे आज हम उस विद्यालय में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में बोल रहे हैं जहां के बच्चे सदर ब्लॉक में सबसे ज्यादा उपस्थित रहते हैं इस विद्यालय की उपस्थिति हमेशा 90% के ऊपर रही है इस विद्यालय के अध्यापक एवं अभिभावकों के सहयोग से यह संभव हो पाया है डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में सीधे ₹1200 भेजें जा रहे हैं जिससे हमें बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस ,जूता, मोजा ,बैग्, स्वेटर, कॉपी, पेंसिल, रबर ,कटर आदि खरीदना है जिनके खाते में पैसा पहुंच गया है वह सभी यह सारी वस्तुएं बच्चो को दिला दें ।
हमारे सभी अभिभावको का यह कर्तव्य है कि बच्चे दिन भर में क्या पढ़े,और क्या कार्य मिला है उसे देखें और उसे अवश्य पूरा करने के लिए बच्चों को प्रेरित करें l एआरपी शशांक कुमार उमरवैश्य निपुण भारत मिशन,ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय मे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए और अपने स्मार्टफोन में दीक्षा एप डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें यह तभी संभव होगा जब आप लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा lबेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड यश सरोज कक्षा 5 को दिया गया उसकी उपस्थिति 99% से ऊपर रहने पर प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर बच्चों को सम्मानित किया गया ग्राम वासी विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से अतिउत्साहित नजर आए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसएमसी अध्यक्ष राजिनी सिंह, सहायक अध्यापक रेखा मिश्रा, प्रियंका जयसवाल, सुभावती, अनीता सिंह , सविता सिंह, उषा, पूनम, शेषमती, सविता, मीरा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ