Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कचहरी में किया विरोध प्रदर्शन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यपारिक समूह के ठिकनों पर झारखांड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से हो रही आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 200 करोड़ रुपये अब तक कैश बरामद हो चुका है इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कचहरी में विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में किया गया।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रमोद मौर्या उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री पवन गौतम ने किया।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारांटी है भ्रष्टाचर को जड़ से खत्म करने की गारंटी है। अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास अब तक 200 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी ? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है।भ्रष्टाचार की काली कमाई से काग्रंेस नेता अपनी जेब भर रहे है और यह सारा पैसा गॉंधी परिवार की तिजोरी तक जाता है यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है जिससे काग्रंेस के नेता अपने घर भर रहे है यह बहुत आश्चर्यजनक है सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि अब तो कांग्रेसी सबक ले उनकी तीन प्रदेश में करारी हार हुई जो कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई थी राहुल सोनिया को समझना होगा कि अब देश की जनता भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कमर कस चुकी है आने वाले समय में मॉं बेटों का जीवन जेल में कटने वाला है।धीरज ओझा ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुये कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने वाले नेताओं की असली सच्चाई बताई है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि जनता से लूटे गए पैसे का पूरा हिसाब लिया जाएगा और उन्हें एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी बताया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद अथाह नकदी राशि की गिनती अभी जारी है और अभी तक करीब 300 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। आयकर विभाग की छापेमारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बीते 72 घंटों से जारी है, इसके बावजूद अभी तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है। साहू के ठिकानों पर इतनी ज्यादा नकदी बरामद हुई है कि नोट गिनने वाली कई मशीनें अभी तक खराब हो चुकी है। जिलाध्यक्ष ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान खोली है। कांग्रेस पार्टी के एक सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी राशि बरामद हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मूर्ति बन चुकी है।अशोक मिश्रा ने आये हुये सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रतिभा सिंह क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा राघवेन्द्र शुक्ला अरूण मौर्या रामआसरे पाल, विजय मिश्रा रूचि केशरवानी, पंकज मिश्रा, अर्पित, साधू दूबे, ओम प्रकाश गुड्डू, अविनाश सिंह अशोक पाण्डेय विनोद कुमार सिंह, धीरज सिंह सभासद, जगत पासी, शिवांगू सोनकर, सुनील दूबे सभासद, सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे