Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :अपना दल एस के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल एस जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल के नेतृत्व में अपना दल एस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अपना दल एस जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा बाबा साहब गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं उनका जीवन संघर्ष न्याय और सेवा के लिए समर्पित था आज की पीढ़ी के लिए उन्होंने ऐसे संविधान की रचना की जिसमें सभी धर्म और मजहब के लोगों को उचित न्याय की व्यवस्था मिल रही है।अंबेडकर चौराहा पर पहुंच कर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विधि मंच परमानंद मिश्र ने कहां की भारतीय संविधान के निर्माता समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि है बाबा साहब अंबेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी, आज के दिन पूरे देश में परिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है डॉक्टर साहब सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए काफी आंदोलन किया उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया।इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच मिथिलेश सिंह पटेल , बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव कुशाग श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद फहीम, महिला मंच की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लाखू चौधरी, महिला मंच की जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता पटेल, अल्पसंख्यक मंच के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हकीम,जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पटेल, राजेश पटेल, डॉक्टर तुलसीराम पटेल, राजेंद्र पटेल जी कुलदीप पटेल, कमलेश पटेल, रेखा गौतम,श्रीमती रमा वर्मा, ज्ञानेंद्र वर्मा एडवोकेट,राम सिंह जिला सचिव, राजेश पटेल आदि प्रमुख लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे