वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: अनवर हॉकी सोसाइटी के अंतर्गत हॉकी प्रोत्साहन लीग मैच का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2023 को किया जा रहा है आज के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी रहे। यह प्रतियोगिता लीग के आधार पर खेली जा रही है। जिसके अंतर्गत कुल दस टीमें प्रतिभाग कर रही है जिन्हें ग्रुप ए ग्रुप बी में बाटा गया है। ग्रुप ए में सुपर किंग, शाही क्लब, बॉयज ग्रामर, 11 स्टार एवं 7 स्टार l ग्रुप बी में सुपरस्टार स्पोर्टिंग, ब्लू स्टार, बंगाल टाइगर ,मोहम्मद शाहिद एवं राइडर स्पोर्टिंग क्लब प्रतिभाग कर रही है। पहला मैच साईं क्लब और ब्लू स्टार के मध्य खेला गया जिसमें तीन-तीन की बराबरी पर स्कोर रहा है। इस मैच के मुख्य अतिथि एनसीसी कमांडर रूपेंद्र पाल रहे। दूसरा मैच 11 स्टार और मोहम्मद शाहिद के मध्य खेला गया जिसमें 3 1 से मोहम्मद शाहिद क्लब ने विजय प्राप्त की तीसरा मैच सुपर किंग और सुपर स्टार के मध्य खेला गया जिसमें सुपरस्टार 4_3 से विजई रही पांचवा और अंतिम मैच सेवन स्टार और राइडर क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें राइटर 3_2 से विजय रही कल लीग मैच का समापन किया जाएगा। टीम के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली एवं कोच मोहम्मद जसीम और अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के सभी सदस्य, अभिभावक उपस्थित रहे। सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने प्रोत्साहन हॉकी लीग के सफल आयोजन की शुभकामनाए दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ