दानदाताओं के सहयोग से गर्म कपड़े का वितरण अभियान पूरे जाडे़ भर चलेगा: रोशनलाल उमरवैश्य
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे गर्म कपड़ों का वितरण अभियान के क्रम में आज चिलबिला पुल के पास रह रहे पत्थर का कार्य करने वालो को गर्म कपडा़ आज वितरण किया गया। जहां बच्चों को स्वेटर सेट, महिलाओं को स्वेटर, साल आदि का वितरण कर आने वाली भीषण ठंड से बचाने की कोशिश क्लब के पदाधिकारीयो द्वारा घूम-घूम कर मालिन बस्तियो आदि जगहो पर वितरण कर रहे हैं।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब जाडे़ से बचाने के लिए गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा है। उसी क्रम में आज भी गरीब असहायों को व मलिन बस्तियों में गर्म कपड़े व बच्चों को शूटर आदि वितरण किया गया। क्लब का यह अभियान पूरे जाडे़ भर चलता रहेगा। रोशनलाल ने कहा कि सभी दानदाताओं से अपील है कि जैसे हर वर्ष आप सब कम्बल, गर्म कपड़े आदि देते हैं इस वर्ष भी देने की कृपा करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों असहायो को आप सब के सहयोग से भीषण ठंड से बचाया जा सके। इस अवसर पर क्लब की एडवाइजर नॉर्थ पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, नीलम, आदर्श कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, विवेक आदि ने घूम घूम कर गर्म कपड़े वितरण किए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ