अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: कांग्रेस के राज्सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को नगर स्थिति कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। उन्होने अधिकारियों से वार्ता कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराये जाने को कहा। इसके बाद उन्होने कार्यालय पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और यहां दर्शन पूजन किया। वही वह राहटीकार भी पहुंचे और हाल ही में शिक्षक शिव प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन पर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सांसद प्रमोद तिवारी के शोकाकुल परिवार से मुलाकात के दौरान पिता हरिश्चन्द्र तथा मृतक शिक्षक की पत्नी सुधा समेत परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो उठा। सांसद प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर में भी लोगों से मुलाकात कर स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक मोना द्वारा क्षेत्र में संचालित कराई जा रही विकास योजनाओं को पूर्ण कराये जाने में सहयोग मांगा। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी , लालगंज प्रमुख अमित सिंह , चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, केडी मिश्र, पवन शुक्ल, सभासद शेरू खां, सभासद दारा सिंह, विकास मिश्र, छोटे लाल सरोज, महेन्द्र सिंह, दृगपाल यादव, प्रीतेन्द्र ओझा, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, अभिनव शुक्ला, सभासद जावेद खां, राकेश तिवारी गुड्डू, संजय सिंह, सुनील सिंह मोनू, शैलेन्द्रसरोज, मोनू पाण्डेय, हरीश सिंह आदि रहे। कार्यक्रम के बाद अवरअभियंता को विदाई देते समय ब्लाक परिसर का माहौल भावुक हो उठा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ