अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना शनिवार को नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधाायक आराधना मिश्रा ने समस्याओं को सुनते हुए इन्हें निस्तारित कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से फोनिक वार्ता की। वहीं विधायक मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों का जायजा लिया। सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा ने कैम्प कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी के जन्मदिन पर सतत विकास एवं सतत जनसेवा का संकल्प भी जताया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के सुख दुख में भागीदारी रखते हुए अन्याय और अत्याचार का डटकर मुकाबला करती रहेगी। वहीं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई को जारी रखते हुए भाजपा के झूठ और जनता के साथ वायदाखिलाफी का भी पर्दाफाश करने में पूरी ताकत से अपने संघर्षो को जारी रखेगी। सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के ननौती, उपाध्यायपुर, राजमतीपुर, कटेहटी, पूरे नरायनदास, सराय सेतन में लोगों से मुलाकात कर विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अझारा, आनन्द नगर, नेताजीपुरम पहुंचकर क्षेत्र में खुद के द्वारा संचालित कराए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता एवं प्रगति को जांचा परखा। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, आशीष उपाध्याय, भुवनेश्वर शुक्ल, पवन शुक्ला, छोटे लाल सरोज, रोहित शुक्ला, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, सभासद हरिशंकर, फक्कड़ पाण्डेय, रिंकू सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह, बेलाल रहमानी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ