पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश पर बुधवार को कस्बे में पहुंची टीम ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का जायजा लिया। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं की समाधान के लिए पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल के आदेश पर प्रदेश के सभी जनपदों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं। गोंडा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उत्तम सक्सेना, अधीक्षण अभियंता आशीष सिंह के साथ कस्बे में पहुंचे। उन्होंने मीटर रीडरों के साथ उपभोक्ताओं के परिसर पर जाकर बिलिंग की समीक्षा की। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं को जाना। उन्होंने मीटर रीडरो को गलत बिल ना बनाने की चेतावनी दी। आरडीएफ बिल बनने पर कार्यवाही करने के लिए कहा। ओटीएस योजना के माध्यम से अधिक बिल भुगतान के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता विकास शर्मा, एसडीओ नवनीत सिंह, अवर अभियंता रामअचल, अश्वनी सोनी, अजय मिश्रा, विक्रांत वर्मा, अमित सिंह, राजकुमार तिवारी, विनय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ