रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:जनपद में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान व निर्देशों के अनुपालन के धानेपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की पुलिस अधीक्षक गोंडा, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ की पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरी करने की घटना अनावरण किया है।बता दें की थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतगंज चौराहा पृथ्वीपाल ग्रन्ट स्थित एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुकानदार सुरेश कुमार पुत्र राघवराम निवासी गड़रहवा की तहरीर पर मुकदमा लिख कर पुलिस को घटना का खुलासा किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था।सोमवार को धानेपुर पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे लालबाबू पुत्र हीरा लाल जनपद श्रावस्ती, ब्रह्मानन्द सोनकर पुत्र खेमराज सोनकर जनपद बलरामपुर व अनोखी लाल पुत्र मिट्ठू लाल भिनगा श्रावस्ती का रहने वाला है तीनो के पास से एक इन्वर्टर, एल्युमिनियम बैटरी, प्लेट, अलग अलग कम्पनियो के नौ कीमती फोन आधार कार्ड, पहचान पत्र, चेकबुक बरामद किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ