फराज अंसारी
घर वाले चाहते थे कि लड़की किसी तरह से मर जाए तो उसकी शादी में खर्च न करना पड़े, जिसके लिए आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। नाना को सूचना मिली कि उसके नातिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे नाना ने देखा कि नातिन के शरीर पर दाहिने कंधा व बायें तरफ सीने पर व गले पर चोटे के निशान थे। नातिन के शव को पेड़ से उतर कर दरवाजे पर रखा गया था। आरोप लगाते हुए नाना ने नातिन की हत्या करने व आत्महत्या के लिए घोर प्रताड़ना की आशंका जताते हुए मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है।
अपने नातिन के मौत के मामले को लेकर नाना ने स्थानीय पुलिस से तत्काल गुहार लगाई, लेकिन तब उसे जांच उपरांत कार्रवाई का झुनझुना थमा दिया गया। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्राचार किया, लेकिन कहीं से भी न्याय की उम्मीद नहीं जगी, तब पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां न्यायालय ने रुपईडीहा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बस्तीगांव का है। जनपद के रुपईडीहा थाना अंतर्गत सहाबा गांव के रहने वाले मुस्तकीम पुत्र मुबारक के पुत्री आयशा का विवाह 20 वर्ष पूर्व कमालू पुत्र शरीफ से हुआ था, विवाह के 4 वर्ष बाद उसके पुत्री की स्वाभिक मौत हो गई थी। लेकिन इस दौरान आयशा के दो बच्चे अतीकुन और कमरुद्दीन हो चुके थे। आयशा के मौत के बाद कमालू ने बतखिया उर्फ रहमतुन से दूसरा विवाह कर लिया।
मृतका नातिन को किया गया प्रताड़ित
मृतका के नाना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि घर वाले नाती व नतनी को कोई ना कोई बहाना बनाकर प्रताड़ित किया करते थे। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना सहते हुए, नतनी जब अपने ननिहाल आती थी, तब पूरी बात बताती थी, लेकिन ननिहाल वाले समझा बुझा कर वापस भेज देते थे कि, अब किसी तरह से लोग प्रताड़ित नहीं करेंगे। नातिन के प्रताड़ना को लेकर जून माह में रुपईडीहा पुलिस में नाना ने शिकायती पत्र भी दिया था। जहां पुलिस वालों ने नातिन के घर वालों डांट फटकार लगाते हुए नातिन को वापस घर भेज दिया था।
मौत से पहले नाना को किया फोन
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 30 जून को दोपहर बाद नातिन ने फोन किया जिसमें कहा की किसके नंबर से फोन किया है यह अब्बा से बताना मत, तब तक मृतका के पिता ने फोन छीन लिया। फिर शाम 4:00 बजे दामाद पक्ष के लोगों ने फोन करते हुए कहा कि उसके नातिन अतीकुन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। जिसके 2 घंटे बाद मोबाइल से सूचना मिली कि उसके नातिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शरीर पर चोट के मिले निशान
नातिन के आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नाना ने देखा कि, मृतका के शव को पेड़ से उतार कर दरवाजे पर रखा गया है। उसके शरीर पर दाहिने कंधा, व बाएं तरफ सीने व गले पर चोट के निशान बने हुए थे। जिससे आशंका व्यक्त की गई कि उसे मार कर लटकाया गया है। इस बावत शिकायतकर्ता के पूछताछ पर लोग क्रोधित हो गए। मामले में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके नातिन की हत्या की गई है या उसे घोर प्रताड़ना करके आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया है।
मुकदमा दर्ज
न्यायालय के आदेश पर रुपईडीहा पुलिस ने कमालू पत्र शरीफ, मोहम्मद रशीद पुत्र शरीफ, जलालुद्दीन पुत्र शरीफ, शकीला पत्नी जलालुद्दीन, शफीकुन पत्नी मोहम्मद रशीद और बतखिया उर्फ रहमतुन पत्नी कमाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ