Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजली के तार में फंसा ओवर लोड गन्ने से लदा वाहन, जानिए फिर क्या हुआ



एकलब्य पाठक

ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र में चीनी मिल चलते ही गन्ने से भरे ओवर लोड वाहन दुर्घटनाओं को दावत देने लगे है। इन वाहनों से जहां आये दिन हो रहे हादसे में असमय ही लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। वही जिम्मेदार इन वाहनों के खिलाफ़ कार्रवाई करने में संकोच कर रहे है। जिसके चलते बेखौफ ट्रक चालक खजुहा सेंटर से ओवर लोड काफी ऊंचाई तक गन्ना भरकर चीनी मिल को जा रहा था बड़े हादसे का शिकार होते बचा,यह ट्रक सड़क किनारे निकले बिजली के तारों में उलझकर तारों को ही तोड़ दिया, जिसे देख आस पड़ोस के लोगों ने इधर उधर भागकर आनन फानन में बिजली विभाग को अवगत कराकर बिजली सप्लाई बन्द करवाकर राहत की सांस ली है।ईसानगर क्षेत्र के खजुहा में स्थित गोबिंद शुगर मिल ऐरा के गन्ना तौल सेंटर से काफी ऊंचा गन्ना भरकर देर सायं निकला ट्रक मिश्रगाव के पास बिजली के तारों में फंस गया। जिसको देख आस पड़ोस के लोग इधर उधर भागकर फौरन बिजली सप्लाई बंद करवाकर जहां राहत की सांस ली वही एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। फिलहाल तार टूटने की वजह से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बावजूद ज़िम्मेदार इन वाहनों पर कार्रवाई करना तो दूर क्षेत्र की सड़कों से लेकर हाइवे तक फर्राटा भर रहे ट्रकों को ओवर लोड संबंधी दिशा निर्देश भी देने में संकोच कर रहे है। जिसको लेकर आम लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत क्षेत्र के पूर्व प्रधान श्रवण पाठक ने बताया कि शासन को इन ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे क्षेत्र व सड़कों पर आये दिन होने वाले हादसों में कमी आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे