गोंडा:उप कृषि निदेशक के सौजन्य से पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 को डॉक्टर संपूर्णानंद प्रेक्षागृह में जैविक किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई । प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुन्मौली मुख्य विकास अधिकारी गोंडा द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि ने कृषकों को कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़ने का आवाहन किया । उन्होंने जैविक खेती को अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती अपनाने से मिट्टी का स्वस्थ, मानव स्वास्थ्य तथा पर्यावरण स्वस्थ होगा । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने जनपद में की जा रही जैविक खेती की जानकारी दी । उन्होंने जैविक खेती कलस्टर योजना के बारे में बताया कि चयनित कृषकों को विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है । जनपद में जैविक खेती की पर्याप्त संभावनाएं हैं । जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने जैविक खेती में जैव उर्वरकों का प्रयोग एवं महत्व, हरी खाद की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, डॉक्टर अंकित तिवारी ने प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बीजामृत, जीवामृत घन जीवामृत, दशपर्णी अर्क, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र आदि के उत्पादन एवं प्रयोग की जानकारी दी । आरएन मल्ल उपनिदेशक रेशम ने रेशम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती द्वारा रेशम का उत्पादन आसान है । किसान भाई पूर्वांचल इको सिल्क से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं । डॉ आर सी चौधरी अध्यक्ष पीआरडीएफ ने बताया कि 11 जिलों में काला नमक धान की खेती की जा रही है । काला नमक की जैविक खेती कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । रविशंकर सिंह संचालक कृषक उत्पादक संगठन ने मोटे अनाजों की खेती को जैविक खेती के लिए उपयुक्त बताया । उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं । अनिल चंद पांडेय प्रगतिशील कृषक ने देशी गाय की उपयोगिता की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्याज की खेती में जीवामृत का प्रयोग करने से अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा.टीजे पांडेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, शिवशंकर चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अनुज कुमार वर्मा प्रभारी बीज भंडार, सुमित तिवारी उपस्थित रहे । पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाऊंडेशन, वीआर समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान के शिवकुमार मौर्य आदि ने कृषि प्रदर्शनी में प्रदर्शनी लगाकर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की । मंच का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किया गया । इस अवसर पर जैविक खेती कर रहे कलक्टर प्रतिनिधियों अनिल चंद पांडेय, राम बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी आदि को पीजीएस सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ