Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाधान वही जो फरियादियों को दे सके पूर्ण संतुष्टि:डीएम



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में तेरह शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं डीएम संजीव व एसपी सतपाल अंतिल ने एक सौ बयालिस प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए मातहतों को समस्याओं के निस्तारण कराए जाने को लेकर कड़े निर्देश दिये। समाधान दिवस में डीएम विकास विभाग की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस बीच सांगीपुर ब्लाक की एक शिकायत पर बीडीओ को तलब किया तो वह मोबाइल फोन में व्यस्त दिखीं। यह देखकर डीएम खण्ड विकास अधिकारी पर नाराज हो उठे। वहीं राशन कार्ड न बनने की ज्यादातर शिकायतों को देख जिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी से भी नाराजगी जतायी। डीएम ने अफसरों से साफ कहा कि शिकायतों का समाधान तभी सही माना जाएगा। जब फरियादी के चेहरे पर पूर्ण संतुष्टि नजर आयेगी। जिलाधिकारी ने अफसरों को चेताया कि समाधान की कार्यशैली में यदि उन्हें शिथिलता देखने को मिली तो जिम्मेदार अफसर कड़ी कार्रवाई से बच न सकेंगे। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस से जुड़ी सत्ताईस शिकायतों की स्वयं एक एक कर सुनवाई की। एसपी ने छोटे मोटे विवादों में कार्रवाई सही न देख मातहत थानाध्यक्षों की जमकर क्लास भी ली।डीएम व एसपी का समाधान दिवस में चढ़ा पारा देखकर मातहतों की घिघ्घी भी बंधी दिखी।समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की पैंतीस, पुलिस विभाग की सत्ताईस, विकास विभाग की पन्द्रह, समाज कल्याण की तेरह, बेसिक शिक्षा विभाग की दस व अन्य विभागों की बयालिस शिकायतें आयीं। समाधान दिवस का संचालन एसडीएम लाल धर सिंह यादव ने किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद यादव, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व डीएम संजीव रंजन ने तहसील परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे